Central Depository Services Share

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज आज एक्स बोनस डेट पर 14 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देगी।

 -: ₹117 तक जाएगा इस सरकारी कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लोअप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 1,108.46 करोड़ रुपये रहा है।

-: IPO लॉन्च करने वाली है ब्लैकस्टोन की कंपनी, हीरे के कारोबार में है सक्रिय
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज के मुताबिक इश्यू में 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 2750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकेश का संयोजन है।

-: 17% तक टूट गए अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर, सेबी के सख्त एक्शन के बाद हुए धड़ाम, निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर
सेबी के ऐक्शन लेने के बाद अनिल अंबानी की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की धड़ाधड़ बिक्री हो रही है। एक कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे हाई की तुलना में 17 प्रतिशत तक टूट गए।

-: पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान, 4 साल में 1500% से ज्यादा उछला शेयर का भाव
पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर शुक्रवार को 13% से अधिक की तेजी के साथ 7450 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है।

-: आज सोना-चांदी के गिरे भाव, जानें कितने रुपये में मिल रहा 10 ग्राम सोना
Gold Silver Price 23 Aug: सोना जहां 274 रुपये सस्ता होकर 71325 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। वहीं, चांदी भी 748 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 84072 रुपये पर खुली।

 -: अनिल अंबानी पर 5 साल का बैन, 25 करोड़ का जुर्माना भी, सेबी का कड़ा एक्शनसेबी ने दिग्गज बिजनेस मैन अनिल अंबानी और अन्य 24 लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सिक्योरिटीज मार्केट से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी अनिल अंबानी पर लगाया है।

-: मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा, खरीदना चाहेंगे आप?Multibagger Stocks: ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स शेयर शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 52-हफ्ते के हाई 1694.45 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही इस साल अबतक इसमें 97% उछाल दर्ज की गई है जबकि, ग्लेनमार्क शेयर की कीमत एक वर्ष में 122% के करीब बढ़ गई है।

-: 1 महीने में 191% की तूफानी तेजी, 851 रुपये से 2400 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, मुकेश अंबानी की है कंपनीमुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयर एक महीने में 191% उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 851 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये का पार जा पहुंचे हैं।

-: इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक ने फिर पकड़ी रफ्तार, 626 रुपये पर पहुंच सकता है भावRVNL Share Price Today: शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक 4 फीसद उछलकर 594.50 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 570.75 रुपये पर खुलने के बाद इसने दिन के निचले स्तर 568.65 रुपये को भी टच किया।

 -: रेलवे का मल्टीबैगर स्टॉक ने फिर पकड़ी रफ्तार, UP से मिला 52 करोड़ रुपये का काम, 7% चढ़ा शेयरRailway Stock: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को यूपी से 52 करोड़ रुपये काम मिला है।

-: ब्लॉक डील की खबर ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर की रफ्तारAmbuja Cement Block Deal: अंबुजा सीमेंट्स का शेयर शुक्रवार को 632.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 654 रुपये पर खुला और 4.23 फीसदी बढ़कर 659.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

-: Stocks to Buy: आज इन 10 शेयरों में दिखेगा दम, एक्सपर्ट बोले-खरीदोStocks to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने आज 23 अगस्त के लिए मोरपेन लैबोरेटरीज, आरबीएल बैंक, कल्याण ज्वैलर्स, सतलुज टेक्सटाइल्स, राणे इंजन, आरती फार्मालैब्स, बालू फोर्ज, एनएलसी इंडिया, आरसीएफ और एनसीसी में खरीदारी की सलाह दी है।

-: 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 14% चढ़ा भाव 400 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आजशेयर बाजारों में आज Yamuna Syndicate Ltd के शेयर एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी हर शेयर पर 400 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

 

-: शेयर मार्केट की थमेगी रफ्तार या सेंसेक्स रहेगा 81000 के पारगिफ्ट निफ्टी 24,830 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंक नीचे था, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए हल्की नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

-: वैशाली पारेख की पसंद के 3 शेयर आज कर सकते हैं कमाल, जानें किस रेट पर खरीदें और कहां लगाएं स्टॉप लॉसनिफ्टी 50 में आज के लिए 24,700 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 25,000 पर है। बैंक निफ्टी इंडेक्स की दैनिक रेंज 50,600 से 51,500 होगी। आज टाटा केमिकल्स लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड और लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड को खरीद सकते हैं।

-: शेयर मार्केट में पैसा लगाने का चस्का बैंक और निवेश दोनों के लिए खतरे की घंटीBank Vs Share Market: बैंकों की जमा योजनाओं की जगह लोग अब म्यूचुअल फंड और शेयर खरीदने में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। इसको लेकर आरबीआई से लेकर वित्त मंत्रालय चिंता जता चुका है।

-: बजट के झटके से उबरा सोना, 1 महीने में ₹5000 उछला, अब कहां तक जाएगा भावGold Price Review: कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद इस बहुमूल्य धातु की कीमतों में करीब सात हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई थी। बीते एक महीने के दौरान सोना अपने निचले स्तर से करीब सात फीसदी यानी तकरीबन 5000 रुपये की रिकवरी कर चुका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *